Logo
Logo Logo

Sir Jan Sarokar next-generation blog, news, and magazine !

Advertisment

Advertise with us

Maximize your reach! Advertise with us for unparalleled exposure.

Contact
अपना समाज

बिहार के मधुबनी जिले के गांव में पेड़ों पर हो रही पेटिंग


  • 09/07/2024
Image

पर्यावरण को बचाने के लिए मधुबनी जिले के मि​थिला पेटिंग से जुड़ी महिला चित्रकारों की मुहिम देश के लिए एक संदेश है. यह एक अनोखा प्रयोग किया जा रहा है.
     किसी चीज़ को कहने और उसे करके दिखाने में अंतर होता है. बहुत से लोग पेड़ों को बचाने की बात करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही इसे जमीनी तौर पर साकार कर पाते हैं. ये महिलाएं, उन्हीं कुछ लोगों में से हैं. पेड़ों को कटाई से बचाने के लिए, बिहार स्थित मधुबनी की ये महिलाएं पेड़ों पर मधुबनी पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. ये महिलाएं प्रायः पेड़ों पर देवी-देवताओं की पेंटिंग्स बनाती हैं, ताकि कोई भी इन्हें काटने से पहले दो बार सोचे. और तो और, उनके द्वारा शुरू की गयी यह पहल सफल भी रही, इस इलाके में हज़ारों पेड़ कटने से बच गए. वे यह कार्य करने से पहले कोई योजना नहीं बनातीं. सड़कों, रेलवे स्टेशनों से लेकर, इस क्षेत्र के कोने-कोने तक इन महिलाओं ने गांवों को इतना सुंदर बना दिया है कि यह देखने में एक संग्रहालय जैसा दिखता है, जो बस अभी बोल पड़ेगा. कौन कहता है कि अर्बन प्लानिंग के बारे में सोचने के लिए आपको रॉकेट साइंस की जरूरत है? आपके पास बस कॉमन सेंस होनी चाहिए यही काफी है.
 

Recent Posts

slide 4 to 5 of 5