जन सरोकार पत्रिका विमोचन में जनभागीदारी

जन सरोकार टीम
7 मई 2024 को प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में जन सरोकार पत्रिका का विमोचन हुआ. यह पत्रिका जन सरोकार सोशल इकोनामिक एंपावरमेंट ट्रस्ट की पहल है. फरवरी के महीने में जन सरोकार ट्रस्ट ने रांची के प्रेस क्लब में आदिवासी युवा सम्बाद का आयोजन किया था जिसमें 100 से अधिक आदिवासी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था . युवा सम्बाद के दौरान यह बात निकाल कर आई की मुख्य धारा की जो मीडिया है वह गांव के छोटे पर अहम मुद्दों को कवर नहीं करती है, उन पर ध्यान नहीं देती है इसलिए जन सरोकार पत्रिका एक सामाजिक पत्रिका के तौर पर उन तमाम मुद्दों को - जो मुख्य धारा मीडिया द्वारा छुपाई जाती है या बताई नहीं जाती या जिनका योगदान खबरे के बाजार को गर्म करने में नहीं होता है वैसी तमाम मुद्दों को यह पत्रिका कवर करेगी. 7 मई 2024 को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में विमोचन हुआ. पत्रिका के विमोचन में, प्रयास संस्था के फाउंडर व पूर्व पुलिस कमिश्नर श्री आमोद कंठ, नेस्कोम फाउंडेशन की वीमेन एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम की डायरेक्टर पोलोमी भट्टाचार्य, महिला यौन उत्पीड़न के मुद्दों पर काम करने वाली सोशल एक्टिविस्ट नित्या, सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति, देश की चर्चित पत्रकार मणिमाला, अरविन्द मोहन, जय शंकर गुप्त, चंद्रभूषण, कुमार नरेंद्र सिंह, रणवीर दिनेश, सुनील शर्मा, भाषा सिंह सहित दर्जनों वरिष्ठ पत्रकार व सोशल एक्टिविस्ट शामिल रहे. मंच संचालन जन सरोकार के सम्पादक संजय झा ने किया. विमोचन में मौजूद सभी वक्ताओं ने जन सरोकार पत्रिका की पहल की सराहना की और कहा कि यह पत्रिका अंधेरे में एक दिए की तरह है जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि वह हर उस मुद्दे को उठाकर जनता के सामने लाएगा जिस पर आम लोगों की सहमति हो और उन्हें एहसास हो की यह मुद्दा जन से जुड़ा है, ताकि उन्हे लगे कि यहां मेरी बात हो रही है. इस पत्रिका की एक बड़ी खास बात यह है कि यह लोगों की आवाज है इसमें जो भी विषय लिखे जाएंगे वह लोगों के साझे हित के लिए होंगे जन सरोकार पत्रिका की टीम ने यह भी तय किया है कि इस पत्रिका में उन तमाम अच्छे प्रैक्टिस को भी लिखा जाएगा जो हमारे गांव और कस्बों में हो रही है और उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है . यह पत्रिका पीपल- लेड है और पीपल - ओरिएंटेड है. जन सरकार पत्रिका के विमोचन में आए मुख्य अतिथि श्री आमोद कंठ ने इस पत्रिका के लिए बधाई देते हुए कहा कि “मुझे इस पत्रिका से बेहद उम्मीद है इस पत्रिका में मीडिया से ज्यादा सोशल सेक्टर का टच है और मैं इससे जुड़ा रहना चाहता हूं.” इस मौक़े पर जन सरोकार सामाजिक, आर्थिक इम्पॉवरमेंट ट्रस्ट की अध्यक्ष कविता झा की अगुवाई में सभी अतिथियों का स्वागत झारखंड के आदिवासियों के हाथों से बने गमछा और पौधे देकर किया गया. पत्रिका के कंट्री हेड वसीम फिरोज अंसारी, राजेश कुमार, रंजना, रणधीर, सक्षम, समीक्षा सहित पूरी टीम की भागीदारी इस विमोचन को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहें.
Recent Posts
समाज के नायक
Latest breaking news and special reports