Logo
Logo Logo

Sir Jan Sarokar next-generation blog, news, and magazine !

Advertisment

Advertise with us

Maximize your reach! Advertise with us for unparalleled exposure.

Contact
लीक से हट कर

खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, महाराष्ट्र के 4 शहर


  • 07/07/2024
Image

रमाकांत शुक्ला, स्टेट हेड, महाराष्ट्र
पर्यटन के लिहाज से देखें तो महाराष्ट्र भारत का एक समृद्ध राज्य रहा है. इसे ‘गेटवे ऑफ द हार्ट ऑफ इंडिया’ भी कहा जाता है। देश के दूसरे राज्यों की तुलना में यह बहुत बड़ा है. एक तरफ पहाड़ इस राज्य की खूबसूरती बढ़ाते हैं तो दूसरी ओर समुद्र तट लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

सपनों की नगरी-मुंबई
1. कहा जाता है बॉलीवुड और गेटवे ऑफ इंडिया के अलावा मुंबई कई पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है. सिद्धिविनायक मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, हाजी अली दरगाह, मरीन ड्राइव से लेकर यहां घूमने लायक कई टूरिस्ट स्पॉट हैं. अरब सागर के किनारे स्थित मुंबई में समंदर किनारे आप लहरों का मजा ले सकते हैं. मरीन ड्राइव घूमने की एक ऐसी जगह है, जहां पानी में अपने पैर लटकाकर बैठना सुकून देता है. वहीं बांद्रा में कई बॉलीवुड सितारों का घर है. खाने-पीने के शौकीनों के लिए तो यहां के स्थानीय स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना मजेदार होगा. वडा पाव, पाव भाजी, दही पुरी, पानी पुरी और काला खट्टा जैसी चीजें आपको अपना मुरीद बना लेंगी.


अजंता और एलोरा गुफाएं
महाराष्ट्र में औरंगाबाद शहर के पास स्थित हैं- अजंता और एलोरा गुफाएं,जो भारत की सबसे प्राचीन प्राचीन रॉक-कट गुफाओं में से एक हैं. अजंता और एलोरा की गुफाएं एक-दूसरे से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन अपने महत्व की वजह से इन दोनों का नाम हमेशा साथ में लिया जाता है. ये गुफाएं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा घूमने जाने वाले पयर्टन स्थलों में से है. सुंदर मूर्तियों, चित्रों और भित्तिचित्रों के साथ सुसज्ज्ति अजंता और एलोरा की गुफाएं बौद्ध, जैन और हिंदू स्मारकों का मेल है. इन्हें यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया है. पुणे, महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ाशहर है और पर्यटकों के लिए यह प्रमुख स्थल है. पुणे के पर्यटन स्थल लोगों को रोमांच से भर देते हैं. पुणे शहर अपने ऐतिहासिक किलों, साफ समुद्र तटों, पिकनिक स्पॉट और झरनों की वजह से जाना जाता है. यहां घूमने के लिए आगा खान पैलेस, पार्वती हिल, राजगढ़ का किला, लाल महल, सिंहगढ़ किला, पेशवा उद्यान, सिंहगढ़ किला आदि कई जगहें हैं. अगर आप महाराष्ट्र घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पुणे जाना न भूलें.

शिरडी वाले साईं बाबा
शिरडी वाले साईं बाबा के बारे में भला किसने नहीं सुना है. शिरडी नासिक शहर से जुड़ा हुआ है. यह न केवल महाराष्ट्र का बल्कि देश का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. भारत के महान संत साईं बाबा का यह घर है, जहां उनके कई मंदिर बने हुए हैं.साथ ही उनसे जुड़े हुए अन्य ऐतिहासिक स्थल भी हैं. शिरडी की यात्रा के दौरान आप यहां स्थित चावड़ी, समाधि मंदिर और वेट एन जॉय वाटर पार्क जैसे स्थल भी घूम सकते हैं.

खूबसूरती का गजब का सफर
महाराष्ट्र के प्रमुख हिल स्टेशनों में पंचगनी पर्यटकों को लुभाता रहा है. यह 1334 मीटर की ऊंचाई स्थित है, जोकि अपने मनोरम दृश्यों की वजह से जाना जाता है. ब्रिटिश काल में यह प्रमुख ग्रीष्मकालीन रिसॉर्ट होता था. पर्वत की पांच पहाड़ियों की वजह से महाराष्ट्र के इस पर्यटन स्थल का नाम पंचगनी पड़ा है.